बैरिया: बैरिया पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी डकैती के आरोपी को देवराज ब्रम्ह मोड़ के पास से किया गिरफ्तार
Bairia, Ballia | Sep 30, 2025 बैरिया थाना पुलिस ने डकैती और आपराधिक षड्यंत्र के मामले में 25,000 रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त दीपू यादव उर्फ दीपेश यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस की माने तो प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया की टीम ने देवराज ब्रम्ह मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर 2 बजे अभियुक्त को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई रवि भूषण सिंह की शिकायत पर आधारित थी।