जोगिंदर नगर: देवी देवताओं की भव्य जलेब के साथ महा सरस्वती मेला सुखबाग का शनिवार को समापन करेंगे प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर
शनिवार 13 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर महा सरस्वती मेला सुखबाग का विधिवत रूप से समापन करेंगे। यह जानकारी देते हुए मेला समिति महा सरस्वती मेला सुखबाग के सदस्यों ने बताया कि मेले के समापन में सभी आराध्य देवी देवता विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेले का समापन दोपहर 2:30 बजे देवताओं की भव्य जलेब के साथ किया जाएगा।