इटावा: भीषण सर्दी और कोहरे के चलते गुरुवार को अप और डाउन की शताब्दी समेत 4 ट्रेनें रद्द, 30 से अधिक लेट, ठिठुरे यात्री
भीषण सर्दी और कोहरा के कारण सर्द हवाओं और गलन के बीच ठिठुरते हुए यात्री ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं। गुरुवार को भीषण सर्दी के चलते अप और डाउन की शताब्दी के साथ 4 ट्रेन कैंसिल रही जबकि 30 से ज्यादा ट्रेनें कई घंटों तक लेट आई। जिससे सर्दी के कारण यात्री रेन बसेरा, अलाव के सहारे या फिर कम्बल आदि ओढ़कर बचते नजर आए। रेन बसेरा में बड़ी संख्या में य