कुम्भराज: कुंभराज में गो ग्रास वाहन सेवा का शुभारंभ, लोगों ने गौ माता को पहली रोटी समर्पित करने का लिया संकल्प
Kumbhraj, Guna | Nov 9, 2025 कुंभराज तहसील मुख्यालय पर गो ग्रास वाहन सेवा का शुभारंभ किया गया है। 9 नवंबर को आयोजन समिति ने बताया, समाजसेवी भूपेंद्र सिंह राजस्थान और राघोगढ़ श्री गाडरवारा धाम सरकार के आशीर्वाद से गौ सेवा समिति ने नगर में गो ग्रास वाहन सेवा शुभारंभ की है। पहली रोटी गौ माता को समर्पित करने का संकल्प लिया। गो ग्रास को नगर कि गौशाला और बेसहारा गायों को खिलाया जाएगा।