पानीपत: पानीपत हुडा सेक्टर 25 स्थित श्री रघुनाथ धाम में दशहरा कमेटी की एक जनरल मीटिंग का आयोजन
दशहरा कमेटी रजि. सनौली रोड की एक जनरल मीटिंग सोमवार सुबह 9 बजे हुडा सेक्टर 25 स्थित श्री रघुनाथ धाम में प्रधान रमेश माटा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी दशहरा पर्व की तैयारियों के लिए विस्तार से चर्चा की गई तथा सेवादारों को ड्यूटिया सौपी गई। सर्वप्रथम मित्तल मैगा माल के साथ मेला ग्राउण्ड मे भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ।