बांगरमऊ: फतेहपुर खालसा मोड़ से युवक को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया, बांगरमऊ पुलिस ने 315 बोर का तमंचा बरामद किया
उन्नाव पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। बांगरमऊ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फतेहपुर खालसा मोड से कार्रवाई की। आरोपी की पहचान हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव निवासी श्यामू के रूप में हुई है। 21 वर्षीय आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।