घाघरा: घाघरा प्रखंड के अरंगी क्षेत्र में अवैध बालू भंडारण पर जिला टास्क फोर्स की छापामारी, 6000 घन फीट बालू जब्त
Ghaghra, Gumla | Nov 23, 2025 गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश के आलोक में जिले में अवैध खनन के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी है, इसी क्रम में आज घाघरा थाना क्षेत्र के मौजा आरंगी में जिला प्रशासन की टास्क फोर्स की टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर औचक छापामारी की गई, जिसमें अंचल अधिकारी घाघरा, वन परिसर पदाधिकारी गुमला वन प्रमंडल तथा खनन निरीक्षक गुमला शामिल थे।