बहादुरगढ़: गांव सिदीपुर लोवा कलां में जलभराव से किसानों में रोष
खेतों में 2 से 6 फुट तक पानी भरा होने के चलते उनकी धान, बाजरे की फसल बर्बाद हो चुकी है और जिस तरह के यहां हालात बने हुए हैं उससे देखकर लगता है कि अब गेहूं व सरसों की बिजाई भी संभव नहीं है। किप्रभावितसानों ने कहा कि जलनिकासी को लेकर कई बार प्रशासन से गुहार तक लगा चुके हैं मगर अब तक पानी की निकासी नहीं हो पाई है और न ही फसल नुकसान का मुआवजा मिला है। किसान महाव