चरखी दादरी: फसल बीमा क्लेम घोटाला के विरोध में बाढ़डा में किसानों का धरना, नारेबाजी कर जताया रोष
चरखी दादरी जिले के बाढ़डा कस्बे में फसल बीमा क्लेम राशि के घोटाला के विरोध में किसानों ने धरना दिया । इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया और शीघ्र मामले की जांच कर किसानों को बकाया क्लेम राशि जारी करने की मांग की।