रामनगर: उत्तराखंड के रामनगर घूमने पहुंची गुजरात की फिल्म कलाकार खुशी शाह, फाटो पर्यटन जोन में की जंगल सफारी
गुजरात की फिल्म कलाकार खुशी शाह घूमने के लिए उत्तराखंड पहुंची है वह कल गैबूआ क्षेत्र मे एक रिसॉर्ट में पहुंची है, खुशी शाह ने दिन मंगलवार को 12 बजे बताया आज सुबह फाटो पर्यटन जोन में उन्होंने जंगल सफारी की है। इस दौरान उन्होंने जंगल में वन्य जीव को देखा है जिसके बाद वह नैनीताल घूमने के लिये जाएगी, उन्होंने कहा उत्तराखंड के पहाड़ बहुत खूबसूरत है।