पटियाली क्षेत्र में सोमवार को आठ दिन बाद सूर्यदेव के दर्शन होने से लोगों ने राहत की सांस ली। दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही धूप निकली, ठंड और कोहरे से परेशान लोगों के चेहरे खिल उठे। मौसम साफ होने का सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी देखने को मिला। धूप निकलते ही पटियाली सीएचसी पर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज उपचार को पहुंचे।