नंदप्रयाग: गिरसा में समाज कल्याण अधिकारी ने ग्रामीणों को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई
गिरसा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को सुबह 11बजे से समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र पंवार ने समूह की महिलाओं को ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा गांव को स्वच्छ और सुन्दर बनाना हम सबका कर्तव्य है। स्वच्छ गांव रहेगा तो स्वस्थ गांव बनेगा। इस दौरान महिला समूहों और ग्रामीण ने मिलकर गांव की साफ-सफाई की गई।