बैरसिया: भोपाल: मंत्री विश्वास सारंग ने करोंद व संजीव में छठ पूजन की तैयारियों का जायजा लिया, सूर्य कुंडों का निरीक्षण
Berasia, Bhopal | Oct 22, 2025 भोपाल में मंत्री विश्वास सारंग ने करोंद, संजीव नगर व गोकुलधाम सोसायटी में छठ पूजन की तैयारियों हेतु सूर्य कुंडों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आपको बता दें कि बुधवार दोपहर करीब 3 बजे मंत्री विश्वास सारंग ने करोंद, संजीव नगर और गोकुलधाम सोसायटी क्षेत्रों में छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लिया।