फूलपुुर: चन्दौहा में एक व्यक्ति की भूमिधरी जमीन को गिराया गया, पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से की शिकायत
फूलपुर तहसील क्षेत्र सरायइनायत थाना क्षेत्र के चन्दौहा में रात के अंधेरे में गिराया गया पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से की शिकायत।गांव निवासी राम चन्द्र ने बुधवार लगभग 04 बजे बताया कि पास के ही कुछ लोगो द्वारा दीवार को गिराया गया।विरोध करने पर विपक्षी लोगो द्वारा गली गलौज किया गया।मामले को लेकर पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की।पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी