बिसवां: चिरैया गांव में सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ पिता की मौत, बेटा हुआ घायल
थानगांव-रेउसा मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, जालिमपुर निवासी मेवा लाल (70) पुत्र रामौतार अपने बेटे राधेश्याम के साथ रविवार शाम बाइक से बहराइच जा रहे थे। जब वे चिरैया गांव स्थित गुरुद्वारे के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।