पंचदेवरी: कोईसा भटवा में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
कटेया थाना क्षेत्र के कोईसा भटवा गांव में मंगलवार की सुबह करीब 3:00 बजे दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दहेज लोभियों ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में मृतका की मां उमा देवी ने मृतका के पति सहित सात लोगों पर मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक के साथ-साथ आक्रोश का माहौल है।