तारापुर: एसडीओ के आदेश के बाद भी तारापुर में भारी वाहनों का परिचालन, श्रद्धालु जाम में फंसे
Tarapur, Munger | Sep 29, 2025 दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया था. लेकिन सोमवार की दोपहर 12:00 जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आई. आदेश के बावजूद तारापुर बाजार होकर ट्रैकों का परिचालन जारी रहा. इसका खामियाजा श्रद्धालुओं और खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों को भुगतना पड़ा.