मुहम्मदाबाद: गाजीपुर में अपने पैतृक घर पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, कॉलेज के नवनिर्मित भवन का किया निरीक्षण
गाजीपुर में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अपने दो दिवसीय गाजीपुर प्रवास पर शुक्रवार को गाजीपुर पहुंचे। दौरे के पहले दिन उन्होंने मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मोहनपुरा स्थित अपने पैतृक निवास पर ठाकुर जी मंदिर में पूजा-अर्चना कर शीश नवाया। इसके बाद उन्होंने नृसिंह इंटर कॉलेज में बन रहे नए भवन के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया।