सोजत: राष्ट्रीय राजमार्ग 162 सांडिया खोखरा के निकट तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक महिला की मौत और बालक सहित दो घायल
Sojat, Pali | Sep 28, 2025 सोजत क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 162 सांडिया खोखरा के मध्य एक तेज रफ्तार कार ने रविवार शाम एक बाइक को चपेट में ले लिया । इस दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला की जहां दर्दनाक मौत हो गई वही 15 वर्षीय बालक सहित दो लोग घायल हो गए इन दोनों घायलो को सोजत के राजकीय अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है मृतक का शव को अस्पताल में रखवाया है । कार को पुलिस ने जप्त किया है ।