नोहर जयपुर में 17 दिसंबर से विद्याधरनगर स्टेडियम में होने वाली संतोष ट्राफी में भाग लेने वाली राजस्थान टीम में हनुमानगढ़ जिले से तीन खिलाड़ियों क्रमशः अल्ताफ खान, सुविन स्वामी व रिजवान का चयन हुआ है। नोहर के अल्ताफ खान चौथी बार संतोष ट्राफी में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे है। अल्ताफ 2024 में राजस्थान टीम के कप्तान भी रह चुके है।