पटियाली: गंजडुंडवारा क्षेत्र के गनेशपुर गांव में धूमधाम से संपन्न हुआ तुलसी विवाह, महिलाओं ने गाए मंगल गीत
गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर में द्वादशी पर्व के अवसर पर सोमवार की सुबह 10 बजे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी माता के पूजन से हुई, जिसके बाद विधिवत चुनरी उड़ाकर भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर गांव की महिलाओं ने मंगल गीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।