दाउदनगर: स्वच्छता ही सेवा के तहत नगर परिषद ने महिला महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया, 119 प्रतिभागियों ने लिया भाग
स्वच्छता ही सेवा के तहत नगर परिषद दाउदनगर द्वारा महिला महाविद्यालय में बुधवार को अपराह्न 3:00 बजे से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें नगरीय क्षेत्र के 10 विद्यालयों के 119 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।मुख्य पार्षद अंजली कुमारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ती है। वे स्वच्छता के प्रति जागरूक होते हैं।