दुर्ग: दुर्ग जिले में दृष्टिबाधित बच्चों के जीवन में नई रोशनी जगाने वाला एक विशेष प्रयास हाल ही में संपन्न हुआ
Durg, Durg | Nov 27, 2025 दुर्ग जिले में दृष्टिबाधित बच्चों के जीवन में एक नई रोशनी जगाने वाला एक विशेष प्रयास हाल ही में संपन्न हुआ। भिलाई के नयन दीप विद्या मंदिर में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंट्यूशन (प्रज्ञा योग) कार्यक्रम का समापन हुआ।