सकलडीहा: कुसुम्ही मार्ग का पुल जर्जर, ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता
धनपुरा के कुसुम्ही गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित पुल बुरी तरह जर्जर हो गया है, लेकिन लोक निर्माण विभाग अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। शनिवार शाम स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। ग्रामीणों ने पुल की तत्काल मरम्मत की मांग की है। ग्रामीणों ने इस मामले पर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग का ध्यान आकृष्ट कराया है।