उचकागांव: हथुआ में खराब मौसम के चलते तेजस्वी यादव की सभा रद्द, निराश लौटे हजारों समर्थक
हथुआ विधानसभा क्षेत्र के बढ़ेया में शनिवार की दोपहर 1 बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा आयोजित की गई थी। जनसभा को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह था और हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम के कारण तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका और वे हथुआ नहीं पहुंच पाए। इससे सभा स्थल पर मौजूद लोगों में निराशा फैल गई।