कर्रा प्रखंड के मुरहू (लोधमा) गांव निवासी 62 वर्षीय विशेश्वर महतो पिछले एक साल से गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं। भाजपा के कर्मठ नेता रहे विशेश्वर महतो को लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता है। परिजनों के अनुसार इलाज में हर महीने करीब पांच हजार रुपये दवाइयों पर खर्च हो रहे हैं, जबकि आय का कोई स्थायी साधन नहीं है। बीमारी के