अम्बाला: थाना शहजादपुर में ठगों ने जमीन के लालच में एक व्यक्ति से ₹35 लाख की धोखाधड़ी की, आरोपी गिरफ्तार
Ambala, Ambala | Sep 30, 2025 थाना शहजादपुर मे ठगों ने जमीन खरीद-फरोख्त के लालच में एक व्यक्ति को फंसाकर उससे 35 लाख रूपए धोखाधड़ी से हड़प लिए। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।आरोपी गुरमीत सिहँ उर्फ गैरी निवासी गाँव हरीपुर को न्यायालय मे पेश कर 2 दिन का रिमांड प्राप्त किया। इन्द्रपाल सिहँ निवासी सैक्टर-91 पंजाब की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।