बबेरू कस्बे के मुख्य चौराहा का है जहां सुंदरीकरण व चौड़ी करण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग एवं राजस्व विभाग ने पहली नोटिस की अवधि 7 दिन पूर्ण होने पर शनिवार व आज रविवार को दूसरी नोटिस दुकानदारों को बांटी गई है,जिसमें 3 दिन की मोहलत लिखी हुई है। चौराहा सर्किल के सभी दुकानदारों को नोटिस बांटी गई, और दस्खत भी कराए गए, नोटिस नहीं लिया उनकी दुकान पर चस्पा किया गया।