हमीरपुर: हमीरपुर का तापमान 44 डिग्री के पार हुआ, लोग हुए बेहाल
सोमवार की सुबह 6 बजे से ही तेज धूप निकलते ही लोग घरों में छुपने लगे। तीखी धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों को घरों के अंदर दुबकने को मजबूर कर दिया। वहीं लोगों नदियों व कैनाल में स्नान कर गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं।हमीरपुर में अधिकतम तापमान 44.06 और न्यूनतम 29.06 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अभी मौसम से राहत मिलती भी नहीं दिख रही है।