एटा: आशा कार्यकत्रियों ने समस्याओं को लेकर GT रोड पर किया पैदल मार्च, संचारित रोग अभियान का किया बहिष्कार
Etah, Etah | Oct 14, 2025 एटा में सैकड़ो आशा कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्रित होकर धरना स्थल पर पिछले तीन दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं इस दौरान उन्होंने संचारी रोग अभियान ,दस्तक अभियान का जमकर विरोध किया है और मंगलवार दोपहर शहर के विक्टोरिया पर से जीटी रोड पर पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शन कर रही,सरकार उनकी एक भी मांग नहीं सुन रही है। उनकी मांग है कि 2000 से मानदेय 18000 किया