डुमरांव: विधायक के एक्शन में आते ही NHAI सक्रिय, डुमरांव की जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार के लिए शुरू हुई नापी
Dumraon, Buxar | Dec 9, 2025 डुमरांव शहर की वर्षों से बदहाल पड़ी मुख्य सड़क अब जल्द ही सुधार की दिशा में बढ़ती दिख रही है। लंबे समय से लंबित पड़े जीर्णोद्धार कार्य को लेकर जहां आम जनता परेशान थी, वहीं चुनाव के बाद डुमरांव विधायक राहुल कुमार सिंह के दबाव का असर दिखने लगा है। सोमवार को जर्जर सड़क का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण किया था।