चितलवाना: सुभद्रा माता मंदिर में चोरी, चोर सोने-चांदी के आभूषण और दानपात्र लेकर हुए फरार
रामा गांव स्थित प्रसिद्ध सुभद्रा माताजी मंदिर में शनिवार की देर रात चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर का मुख्य द्वार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां से सोने-चांदी के आभूषणों के साथ एक दानपात्र चुरा ले गए। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने रविवार शाम 6 बजे बताया कि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।