आमला: दानापुर एक्सप्रेस में यात्री को आया हार्ट अटैक, RPF जवान ने CPR देकर बचाई जान
Amla, Betul | Sep 19, 2025 आमला रेलवे स्टेशन पर 19 सितंबर कों 11 बजे करीब दानापुर एक्सप्रेस चलती ट्रेन में एक यात्री कों हाटअटैक आने के दौरान आमला आरपीएफ जवान के द्वारा ट्रेन कों अटेंड कर सीपीआर देकर जान बचाई है.यात्री की जान बचाने पर महत्वपूर्ण निभाई है।आरपीएफ पुलिस ने बताया की दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में बीनू पांडे उत्तरप्रदेश निवासी कों ट्रेन में तबियत खराब होने पर अस्पताल लाया है।