लहार: लहार के आलमपुर वार्ड 1, त्यागी बाबा के चबूतरा पर जुआ खेल रहे 7 जुआरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार
Lahar, Bhind | Oct 22, 2025 लहार के आलमपुर वार्ड क्रमांक 1 त्यागी बाबा के चबूतरा पर जुआ का फल लगाकर जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को आज बुधवार के रोज दोपहर 1:00 बजे मुखबिर की सूचना पर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने पकड़े गए जारी के कब्जे से 28500 एवं एक तास की गड्डी को जप्त किया है पुलिस ने इस मामले में जुआ खेलने वाले सातों जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है