मनासा: थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ दशहरा मैदान स्थित पटाखा बाजार का निरीक्षण किया, दुकानदारों को दी समझाइश
Manasa, Neemuch | Oct 19, 2025 रविवार देर शाम थाना प्रभारी शिव रघुवंशी सहित थाना पुलिस बल ने दशहरा मैदान स्थित पटका बाजार का निरीक्षण किया ।उन्होंने दुकानदारों से अपनी दुकानों के किनारों पर टीन शेड लगाकर उन्हें सुरक्षित रखने को कहा साथ ही बच्चों को पटाखे न बेचने और दुकानों में माचिस या लाइटर जैसी ज्वलनशील वस्तुएं न रखने की हिदायत दी गई आग से बचने के सभी आवश्यक कदम उठाने की अपील की ।