उदयपुर में सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड अधिकारी भरत व्यास और उनकी पत्नी से साइबर ठगों ने 12 दिन ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखकर करीब 68 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने खुद को फर्जी CBI अधिकारी, ASP और मजिस्ट्रेट बताकर मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाया और अलग-अलग किश्तों में रकम ट्रांसफर करवाई। साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।