थाना उंचेहरा अंतर्गत भरहुत के ददरी पहाड़ में दरम्यानी रात्रि 26 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे में झूलता मिला था।यह ख़बर जंगल मे आग की तरह फैली देखते ही देखते ग्रामीणो का हुजूम एकत्रित हुआ था।ख़बर लगते ही उंचेहरा थाना प्रभारी सतीश मिश्रा के निर्देशन में पुलिस तत्काल मौके पर पहुची थी।मृतक का परिजनों की मौजूदगी में सोमवार की दोपहर हुआ शव परीक्षण।