नवाबगंज: अनम अंसारी से अन्नू शर्मा बनी युवती बोली- कृष्ण की भक्त हूँ, अब जाऊंगी वृंदावन, जान को बताया घरवालों से खतरा
बरेली की अनम अंसारी ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया और आदर्श शर्मा से शादी कर अन्नू शर्मा बन गई। वीडियो जारी कर उसने कहा- मैं कृष्ण भक्त हूँ, जल्द वृंदावन जाऊंगी, मुझे ट्रोल न करें। अन्नू ने परिवार से खतरा बताकर एसएसपी से सुरक्षा मांगी।