राजापुर: रैपुरा में स्कॉर्पियो सवार 3 अज्ञात लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर बहिलपुरवा पुल के नीचे फेंका, युवक अस्पताल में भर्ती
रैपुरा में बीते सोमवार की रात्रि 11:30 बजे स्कॉर्पियो सवार 3 अज्ञात लोगों ने युवक मनीष सिंह पुत्र विजय कुमार निवासी रैपुरा को मारपीट कर बहिलपुरवा पुल के नीचे फेंक दिया। घायल मनीष ने आज मंगलवार की सुबह 11 बजे घटना की जानकारी दी है,और बताया कि वह बोड़ी पोखरी चौराहा से रायपुर जा रहा था,तभी उसे स्कॉर्पियो सवार 3 लोगों ने स्कॉर्पियो में जबरन भर लिया।