चान्हो: रोल में चली गोली, एक घायल, हथियार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
Chanho, Ranchi | Oct 21, 2025 सोमवार की मध्यरात्रि चान्हो थाना क्षेत्र रोल में अजय उरांव के ऊपर पंकज शाही नामक युवक ने गोली चला दी। इसके बाद अजय उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको आनन फानन में मांडर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची चान्हो पुलिस ने रोल निवासी पंकज शाही पिता नागेंद्र शाही को हथियार के साथ मंगलवार दोपहर एक बजे गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में जेल भेज दिया है...