कर्वी: चित्रकूट में सपा नेता को नहीं भाया PDA का फंडा, सपा से BSP में हुए शामिल, कहा- सपा में युवाओं को नहीं मिलता मौका
चित्रकूट में रविवार दोपहर 2 बजे सपा छोड़ बसपा में शामिल हुए युवा नेता भरत सिंह ने सपा के PDAको छलावा बताया है।उन्होंने कहा PDAतो वोट लेने के लिए बनाया गया है,बांकी का भला किसी का नही होने वाला है।उन्होंने कहा अखिलेश यादव जी युवाओं की बात करते है पर जब चुनाव की बारी आती है तो फिर ध्यान नही रहता है।मौका पुराने पकड़ वालो को मिलता है।