किशनगंज: खाड़ाबाड़ी निवासी महिला का आरोप, पुत्र को पीटा, घर में लूटपाट और आगजनी का प्रयास
मंगलवार को 2 बजे बिहार बस स्टैंड के समीप आश्रय स्थल में खाड़ाबाड़ी निवासी सकीला बेगम ने बताया कि 17 अगस्त 2025 की रात को कुछ लोगों ने पहले उसके पुत्र को बेरहमी से पीटा, फिर उनके घर में घुसकर मारपीट, लूटपाट और आगजनी की कोशिश की। जिसमे रऊफ एवं उनके पुत्र गुलाब, रियाजुल, राहुल तथा एक अन्य सबाब जो सभी अली नगर, थाना इस्लामपुर, जिला उत्तर दिनाजपुर (प.बंगाल) है।