नगर: गांव तरोंडर में अज्ञात कारणों से खेत में रखे चारे के ईंधन में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत से पाया काबू
नगर थाना क्षेत्र में गांव तरोडर में अज्ञात कारण से पशु चारा में आग लगी। सूचना पर नगर पालिका नगर फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना मिलते ही नगर पालिका नगर फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।पशु चारा 6 बीघा बताया जा रहा है जो पूरा नष्ट हो गया।मोनू पुत्र गिर्राज प्रसाद शर्मा पशुचारा था। फायर ब्रिगेड कर्मचारी रामहरी गुर्जर,रामबाबू रामप्रसाद मौजूद रहे।