बीघापुर: बीघापुर तहसील क्षेत्र में दीपावली के अवसर पर पटाखा बाजारों का एसडीएम और सीओ ने किया निरीक्षण
Bighapur, Unnao | Oct 19, 2025 दीपावली के त्यौहार को लेकर तहसील क्षेत्र में सजने वाली पटाखा बाजार का एस डी एम रणवीर सिंह सी ओ मधुप नाथ मिश्रा ने निरीक्षण किया। पटाका दुकानदारों से कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुकान पर भीड़ न लगने दे तथा दुकान पर बीड़ी सिगरेट पीने से ग्राहकों को रोके दुकान के सामने वाहनों की भीड़ कतई न होने पाए।