नगरी: नगरी के समाजसेवियों ने एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को अपने घर से आश्रम रायपुर भेजा
नगरी के युवा समाजसेवियों द्वारा एक उत्कृष्ट सराहनीय कार्य किया गया है। वही समाज सेवियों को सूचना मिली कि गारियाबंद कें मैनपुर ब्लाक मे एक मनसिक विक्षिप्त व्यक्ति लंबे समय से घूम रहा है।सूचना पर समाजसेवी सन्नी छाजेड़ ,सत्यम भट सहित अन्य लोग वहां पर पहुँचे। और पुलिस अधीक्षक गारियाबंद के सहयोग से उसे अपना घर आश्रम रायपुर भेजा।