आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के आबकारी वृत्त कोण्डागांव/केशकाल के अंतर्गत ग्राम गम्हरी थाना बांसकोट में अवैध शराब संग्रहण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7.800 बल्क लीटर शराब जब्त किया गया है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बस्तर संभाग रत्नेश मरावी के मार्गदर्शन में की गई।