पाकुड़: अंचलाधिकारी ने आगामी त्योहारों को लेकर शहर के कालीभाषण समेत विभिन्न होटलों व लॉज का किया निरीक्षण
Pakaur, Pakur | Oct 13, 2025 सोमवार करीब 6 बजे पाकुड़ में आगामी त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से अंचलाधिकारी, पाकुड़ अरबिंद बेदिया व नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के द्वारा शहर के विभिन्न होटलों एवं लॉज का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के क्रम में होटलों के सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, आगंतुकों के रजिस्टरों का संधारण एवं कमरों की स्थिति की सघन जांच की गई।