बरेली: बारादरी थाना क्षेत्र की युवती के साथ धोखा, सैन्यकर्मी पर शादी का झांसा देकर शोषण और दहेज ठगी का आरोप
बरेली की युवती के साथ धोखा: सैन्यकर्मी पर शादी का झांसा देकर शोषण और दहेज ठगी का आरोप,बरेली। मथुरा निवासी एक सैन्यकर्मी पर बरेली की युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण और दहेज ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि बस में मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हुई और शादी की बात तय हुई।