जगाधरी: यमुनानगर की सभी 13 मंडियों में अभी तक हुई पाँच लाख इक्यासी हज़ार नौ सौ चौरासी मीट्रिक टन धान की आवक, जिला उपायुक्त ने दी जानकारी #publicapp
जिला सुचना अधिकारी की और से शाम पांच बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित को देखते हुए जिला की सभी अनाज मंडियों में धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने कहा कि जिले में हैफेड, वेयर हाऊस और फूड एंड सप्लाई एजेंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए है कि धान की फसल बेचने में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि अब तक जिला की सभी 13 मंडियों में पाँच लाख इक्यासी हज़ार नौ सौ चौरासी मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसान मंडी में अपनी धान की फसल सुखाकर ही लाए ताकि किसानों को फसल का सही समय पर उचित मूल्य मिल सके। डीसी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि अपने-अपने क्षेत्र की अनाज मंडियों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे जिससे किसानों को धान की फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।