सेड़वा: जिले के धर्मपुरी मंदिर बाईपास पर 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्चे को जन्म
Sedwa, Barmer | Oct 5, 2025 धनाऊ से रेफर एक महिला ने बाड़मेर बाईपास सड़क मार्ग घर्म पुरी मंदिर के पास रविवार सुबह 108 एंबुलेंस में महिला ने बच्चों को जन्म दिया।एंबुलेंस के ईएमटी सोहनलाल तथा पायलट गणपत सिंह ने सूझबूझ से महिला की डिलीवरी एंबुलेंस में कार्रवाई। फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है दोनों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है इस खबर के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है।